क्या ये हीरोइन 'डॉन 3' में प्रियंका चोपड़ा को कर देगी रिप्लेस?
चूंकि इन दिनों सीक्वल का जमाना है तो इस सिलसिले में इन दिनों सुपरहिट फिल्म 'डॉन' का तीसरा सीक्वल बनाने को लेकर भी खूब चर्चा है। इसके साथ ही इसकी स्टार कास्ट में बदलाव की बड़ी खबर भी सामने आई है। जी हां, अगर सूत्रों की मानें तो 'डॉन 3'

मुंबई। चूंकि इन दिनों सीक्वल का जमाना है तो इस सिलसिले में इन दिनों सुपरहिट फिल्म 'डॉन' का तीसरा सीक्वल बनाने को लेकर भी खूब चर्चा है। इसके साथ ही इसकी स्टार कास्ट में बदलाव की बड़ी खबर भी सामने आई है। जी हां, अगर सूत्रों की मानें तो 'डॉन 3' में कट्रीना कैफ, प्रियंका चोपड़ा को रिप्लेस करती नजर आ सकती हैं। और अगर वास्तव में मेकर्स कट्रीना के साथ डील करने में कामयाब रहते हैं तो यह शाहरुख खान के साथ उनकी दूसरी फिल्म होगी।
राहुल महाजन की एक्स-वाइफ ने बॉयफ्रेंड से की सगाई, तस्वीरें भी की पोस्ट
दोनों पहली बार एक साथ 2012 में फिल्म 'जब तक है जान' में नजर आए थे। सूत्रों का कहना है कि मेकर्स इस बार 'डॉन' फ्रेंजाइजी के लिए नया चेहरा चाहते हैं। उन्हें लगता है कि कट्रीना उन कुछ एक्ट्रेसेस में शामिल हैं, जो आसानी से एक्शन सीन भी कर सकती हैं। वैसे इस मुद्दे पर न तो कट्रीना और ना ही 'डॉन' फ्रेंचाइज के प्रोड्यूसर रितेश सिद्धवानी ने इस पर कोई प्रतिक्रिया दी है।
आलिया ने किया खुलासा, बिकनी के लिए परफेक्ट शेप पाने को करना पड़ा क्या
हालांकि प्रोडक्शन टीम से जुड़े एक सदस्य ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा, 'हां, 'डॉन 3' के लिए कट्रीना से बातचीत जारी है। मगर मेकर्स अभी इस बात को छिपाकर रखना चाहते हैं। प्रियंका इन दिनों काफी व्यस्त चल रहीं हैं और फिलहाल इस प्रोजेक्ट को लेकर कुछ भी कमिटमेंट करने की स्थिति में नहीं हैं। 'डॉन 2' को रिलीज हुए पूरे चार साल हो गए और तीसरे पार्ट के लिए जल्द ही सब कुछ फाइनल कर लिया जाएगा। नए कैरेक्टर (कट्रीना) को इंट्रोड्यूस करने के लिए स्क्रिप्ट डेवलप की जाएगी।'
शाहरुख ने अपने और काजोल के बारे में ये क्या कह डाला!
वैसे 'डॉन' फ्रेंचाइज के को-प्रोडयूसर फरहान अख्तर ने अभी इतनी जल्दी 'डॉन 3' पर काम करने की खबरों को सिरे से खारिज कर दिया है और कहा है कि अगर वो इस पर काम शुरू करेंगे तो बता देंगे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।